Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम आज आयोजित किया जा रहा है. इसका उत्साह पूरे देश में देखने के लिए मिल रहा है. इस बीच देश के सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी के आलीशान घर 'एंटीलिया' को भी भगवान राम की थीम पर सजाया गया है.
एंटीलिया | सोशल मीडिया.
मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया को रंगीन लाइट और गुलदस्तों से सजाया गया है. घर के ऊपरी हिस्से में राम मंदिर की तस्वीर के साथ जय श्री राम लिखा गया है.
एंटीलिया | सोशल मीडिया.
इस शुभ अवसर पर, रिलायंस द्वारा एंटीलिया में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है. इसके साथ ही, देशभर की कॉरपोरेट ऑफिस में आज छुट्टी की घोषणा की गयी है..
राम मंदिर | सोशल मीडिया.
न्यूज एजेंसी भाषा के अनुसार, अयोध्या में आयोजित कार्यक्रम में अरबपति मुकेश अंबानी, उनकी मां कोकिलाबेन, पत्नी नीता, बेटे आकाश और अनंत, बहू श्लोका और होने वाली बहू राधिका मर्चेंट को मंदिर निर्माण समिति की तरफ से आमंत्रण भेजा गया है.
राम मंदिर | सोशल मीडिया.
राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की खुशी में कॉरपोरेट घरानों के द्वारा अलग-अलग कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. मल्टीप्लेक्स ऑपरेटर पीवीआर आईनॉक्स ने 70 से अधिक शहरों में अपने 160 सिनेमा स्क्रीन पर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लाइव दिखाने की घोषणा की है.
राम मंदिर | सोशल मीडिया.
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/business/bank-of-baroda-new-deposit-scheme-offers-upto-7-6-percent-interest-on-360-days-deposits-mdn" target="" rel=""><span class="cta-text">Also Read..</span></a>
राम मंदिर | सोशल मीडिया.