नारियल में क्यों होते हैं तीन निशान,जानें इसके पीछे का धार्मिक कारण
नारियल में क्यों होते हैं तीन निशान,जानें इसके पीछे का धार्मिक कारण
हिंदू धर्म में नारियल को काफी महत्वपूर्ण और शुभ माना जाता है.नारियल को श्रीफल भी कहा जाता है.
सभी प्रकार के पूजा पाठ या मांगलिक कार्यों में नारियल का प्रयोग जरूर होता है.
कोई शुभ कार्य शुरू करने ,नया मकान, दुकान या नया वाहन लेने पर भी नारियल को फोड़ने की परंपरा है.
शास्त्रों के अनुसार,नारियल में भगवान ब्रह्मा,विष्णु और महेश तीनों का वास होता है.
नारियल पर दिखाई देने वाली तीन गोल आंखें भगवान शिव के त्रिनेत्र का स्वरूप मानी जाती हैं.
माना जाता है कि नारियल के पानी का घर में छिड़काव करने से सभी नकारात्मक शक्तियां नष्ट हो जाती हैं.
और पढ़ें
Shukrawar ke Upay: शुक्रवार की रात करें यह अचूक उपाय, आर्थिक तंगी से मिलेगा छुटकारा