National dengue day 16 मई को, जानें डेंगू के लक्षण और बचाव

National dengue day 16 मई को, जानें डेंगू के लक्षण और बचाव

HEALTH

15th May, 2024

 हर साल 16 मई को डेंगू के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है.

 कुछ आंकड़ों के अनुसार आज के समय में 100 से अधिक देशों में डेंगू का प्रकोप देखने को मिल रहा है. 

चलिए जानते हैं डेंगू के लक्षण और बचाव के बारे में..

तेज बुखार

डेंगू के लक्षणों में सबसे प्रमुख है अचानक तेज बुखार हो सकता है.

सिरदर्द और शरीर में थकान

सिरदर्द और माइग्रेन डेंगू के बुखार के अन्य लक्षण हो सकते हैं. साथ ही अधिकतर लोगों को डेंगू होने पर बहुत ज्यादा थकान महसूस होती है.

खांसी और मांसपेशियों में दर्द

डेंगू बुखार के दौरान खांसी की समस्या हो सकती है. इसके अलावा इस बुखार के साथ जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द हो सकता है.

डेंगू से बचाव

डेंगू से बचना है तो अपने घर और इसके आसपास पानी इकट्ठा न होने दें.जब भी घर से बाहर जाएं फूल बाजू के कपड़े पहनें.

घर में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करें और शाम तो खिड़कियों को बंद रखें. जब भी आप डेंगू बुखार के लक्षणों का सामना करें, तो तुरंत चिकित्सक सलाह लें और उपचार कराएं.