हिंदी दुनिया की प्रमुख भाषाओं में से एक है
तभी तो हर साल 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है
भारत में अंग्रेजों के आने के बाद से अंग्रेजी का चलना बढ़ा है, जो लगातार बढ़ता जा रहा है. इस वजह से हिंदी की अनदेखी भी हो रही है. इसे रोकने के लिए ही हिंदी दिवस मनाया जाता है.
हिंदी दिवस और विश्व हिंदी दिवस दो अलग तारीख को मनाया जाता है. विश्व हिंदी दिवस 10 जनवरी को मनाया जाता है. वहीं, हिंदी दिवस 14 सितंबर को मनाया जाता है.
हिंदी के महान साहित्यकार व्यौहार राजेन्द्र सिंह ने हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने के लिए कड़ी मेहनत की. उनके संघर्ष और मेहनत की वजह से हिंदी राष्ट्रभाषा बन सकी.
सविंधान सभा ने उनके अथक प्रयास पर गंभीरता से संज्ञान लेते हुए 14 सितंबर, 1949 को सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया कि हिंदी ही देश की राष्ट्रभाषा होगी
हालांकि साल 1950, 1951 और 1952 में हिंदी दिवस नहीं मनाया गया था। आधिकारिक रूप से पहला हिंदी दिवस 14 सितंबर 1953 को मनाया गया था