नवजोत सिंह सिद्धू आखिर हाईकमान से नाराज क्यों हैं?

Prabhat khabar Digital

पंजाब कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने पद से इस्तीफा देकर कांग्रेस पार्टी में घमासान मचा दिया है. राहुल गांधी और सोनिया गांधी के शिमला से छुट्टियां मनाकर लौटते ही सिद्धू ने इस्तीफे का बम फोड़ दिया है.

| PTI

नवजोत सिंह सिद्धू ने सोनिया गांधी को भेजे अपने इस्तीफे में लिखा है कि वे समझौता नहीं कर सकते हैं इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं. समझौता करने से इंसान का चरित्र नष्ट हो जाता है.

| PTI

नवजोत सिंह सिद्धू पर पार्टी हाईकमान ने बहुत भरोसा दिखाया था और अमरिंदर सिंह से ज्यादा उन्हें तरजीह थी दी और पार्टी का अध्यक्ष बनाया था, बावजूद इसके सिद्धू नाराज चल रहे थे.

| PTI

नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी को लेकर यह कहा जा रहा है कि वे खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते थे. चरणजीत सिंह पर बात बनी, लेकिन सुखजिंदर सिंह रंधावा और राणा गुरजीत सिंह को कैबिनेट में शामिल किये जाने से नाराज थे और यही वजह है कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया.

| PTI

कांग्रेस पार्टी की ओर से सिद्धू के इस्तीफे पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है. प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बार-बार यही कहा कि कुछ देर इंतजार कीजिए आपके सवालों का जवाब दूंगा.

| PTI

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि मैंने पहले ही कहा था कि ये आदमी स्थिर नहीं. पंजाब जैसे सीमावर्ती राज्य के लिए यह आदमी बिलकुल फिट नहीं है. कैप्टन ने कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी के सामने सिद्धू को तवज्जो दिये जाने पर अपनी नाराजगी भी व्यक्त की थी.

| PTI