सूर्य देव को प्रसन्‍न करने के लिए नौतपा में करें ज्योतिषीय उपाय

सूर्यदेव 15 दिन के लिए रोहिणी नक्षत्र में गोचर करते है, इन पंद्रह दिनों के पहले के 9 दिन सर्वाधिक गर्मी वाले होते हैं.

सूर्यदेव जब रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते है इन्हीं शुरुआती नौ दिनों को नौतपा के नाम से जाना जाता है.

ज्योतिष शास्त्र में नौतपा के दौरान कुछ उपाय करने की सलाह दी जाती है.

नौतपा में सुबह जल्‍दी उठकर स्‍नान करने के बाद सूर्य देव की पूजा करना चाहिए.

नौतपा में लाल और केसरी रंग के कपड़े ज्‍यादा पहनना चाहिए.

किसी भी ग्रह के अशुभ प्रभाव से मुक्‍ति पाने के लिए नौतपा में दान करना चाहिए.

सूर्य को मजबूत करने के लिए गुड़, गेहूं, माणिक्‍य, लाल रंग के पुष्‍प आदि का दान करना चाहिए.

रोज या हर रविवार को तांबे के लोटे में पानी भरकर उसमें एक चुटकी सिंदूर डालें और इस जल से सूर्य देव को अर्घ्‍य दें.