Navratri Fast Drinks: नवरात्रि पर उपवास कर रही हैं तो इन ड्रिंक्स का करें सेवन, शरीर की कमजोरी होगी दूर

Nutan kumari

नींबू पानी (Lemon Juice) हेल्दी ड्रिंक है. नवरात्रि के उपवास के दौरान इसके सेवन करने से बॉडी हाइड्रेट रहती है.

Lemon Juice | unsplash

नवरात्र के दौरान नारियल पानी (Coconut Water) का सेवन करने से आपकी बॉडी हाइड्रेट रहती है और हेल्दी रहती है.

Coconut Water | unsplash

आरेंज जूस (Orange Juice) को पीने से शरीर को इनर्जी मिलती है. व्रत के समय पीने से थकान महसूस नहीं होती है.

Orange Juice | unsplash

फास्ट के दौरान अगर दही से बनी लस्सी का सेवन करेंगे तो आपका पेट भरा हुआ महसूस करेगा और यह काफी फायदेमंद भी होता है.

दही से बनी लस्सी | unsplash

अनार का जूस विटामिन सी का अच्छा स्रोत होता है, जो इम्यून सिस्टम को मजबूती प्रदान करता है और रोगों से लड़ने में मदद करता है.

अनार का जूस | unsplash

Winter Season की इन सब्जियों से सजाएं अपनी सेहत की थाली

Beetroot Juice | unsplash