Neuralinkइंसानी दिमाग में चिप प्रत्यारोपण के 100 दिन पूरे, कंपनी ने शेयर किया अपडेट
एलन मस्क की कंपनी न्यूरालिंक ने इस साल की शुरुआत में नोलन आरबॉग के मस्तिष्क में चिप प्रत्यारोपित किया था.
न्यूरालिंक ने अब अपने पहले मस्तिष्क प्रत्यारोपण रोगी के साथ 100 दिन का एक्सपीरिएंस शेयर किया है.
कंपनी ने बताया है कि आरबॉग के मस्तिष्क में डाले गए कुछ पतले इलेक्ट्रोड अंदर हो गए, जिससे सूचना संचार में कमी आयी.
न्यूरालिंक ने बताया कि सूचना की मात्रा कम होने के बावजूद आरबॉग मस्तिष्क नियंत्रण का नया विश्व रिकॉर्ड बनाने में सक्षम है.
न्यूरालिंक ने कहा कि आरबॉग ने 4.6 बिट्स-प्रति-सेकंड का मानव मस्तिष्क-कंप्यूटर इंटरफेस कर्सर नियंत्रण हासिल किया.
न्यूरालिंक ने कहा, अपनी सर्जरी के बाद के हफ्तों में आरबॉग ने अपने लैपटॉप को विभिन्न स्थितियों से नियंत्रित करने के लिए लिंक का उपयोग किया है.
कंपनी ने बताया कि आरबॉग अपने दिमाग से कर्सर को कंट्रोल कर दोस्तों के साथ ऑनलाइन कंप्यूटर गेम खेलते हैं, लाइव स्ट्रीम करते हैं और अपने मैकबुक पर अन्य एप्लिकेशंस का उपयोग करते हैं.