घर के मेन गेट पर भूलकर भी ना रखें ये चीजें, निगेटिव एनर्जी से हो सकता है भारी नुकसान.

Meenakshi Rai

जानिए कौन सी हैं ऐसी चीज़ें हैं जो घर के दरवाज़े पर रखना है अशुभ

Never Keep 7 things at entrance of house | Unsplash

मेन गेट पर अशुभ फल देती है चीज़ें

कई सारी चीजें हैं जो आपके घर की पॉजिटिव एनर्जी को निगेटिव एनर्जी में बदल देती है. जबकि व्यवस्थित और साफ-सफाई घर में सकरात्मक ऊर्जा देती है.

Never Keep 7 things at entrance of house | Unsplash

साफ-सफाई से घर में सकरात्मक ऊर्जा

डस्टबिन एक ऐसी चीज है जिसमें आप अपने घर के कचरे़े को डालते हैं. घर के प्रवेशद्वार पर बदबूदार चीजों से घर में निगेटिव एनर्जी का आगमन हो सकता है.शांति और समृद्धि के लिए मेनगेट पर डस्टबिन न रखें

Never Keep 7 things at entrance of house | Unsplash

डस्टबिन

टूटे हुए गमले या टूटी हुई मूर्तियां घर में क्लेश और रिश्तों में दरारें ला सकती हैं.

Never Keep 7 things at entrance of house | Unsplash

टूटी हुईं बेकार चीज़ें

एक मुरझाया हुआ या मरा हुआ पौधा आप के घर में निगेटिव एनर्जी आने का कारण बन सकतीा है. जबकि खिले फूल जीवन को नई ऊर्जा देते हैं

Never Keep 7 things at entrance of house | Unsplash

मुरझाए हुए पौधे

कहा जाता है कि अगर हम अपने घर के प्रवेश द्वार क दरवाजे पर या उसके सामने कांच या कांच की चीज़ें लगाते हैं तो वो हमारी पॉजिटिव एनर्जी को हमसे दूर करती है.

Never Keep 7 things at entrance of house | Unsplash

आईना

नुकीले फर्नीचर या डेकोरेशन के शार्प आइटम पॉजिटिव एनर्जी को कम करते हैं और इससे लोगों पर एक बुरा प्रभाव पड़ता है.

Never Keep 7 things at entrance of house | Unsplash

नुकीली चीज़ें

जूते आप के साथ हर अच्छी बुरी जगह पर जाते हैं और ये कहा जाता है कि अगर आप गंदे जूतों को एंट्रेंस की जगह पर रखते हैं तो इससे बाहर की निगेटिविटी घर में आती है.

Never Keep 7 things at entrance of house | Unsplash

जूतों के डब्बे

<a class="cta-anchor" href=" https://www.prabhatkhabar.com/life-and-style/standing-position-personality-test-leg-style-tells-your-personality-mkh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">इसे भी पढ़ें </span></a>

Never Keep 7 things at entrance of house | Unsplash

कबाड़ की चीज़ें