Kia Motors ने अपनी कॉम्पैक्ट एसयमवी Sonet के एक साल पूरे होने पर इसका लिमिटेड-रन सॉनेट Anniversary Edition भारत में लॉन्च किया है. मिड-स्पेक एचटीएक्स ट्रिम पर बेस्ड इस सॉनेट Anniversary Edition की एक्स-शोरूम कीमत 10.79 लाख रुपये से शुरू होकर 11.89 लाख रुपये तक जाती है.
| kia motors
स्पेशल एडिशन सॉनेट टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन दोनों में आता है और मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों गियरबॉक्स विकल्प दोनों के साथ उपलब्ध है.
| kia motors
2020 के सेल्टॉस की तरह ही सॉनेट के फर्स्ट Anniversary Edition मॉडल में केवल कॉस्मेटिक अपडेट किये गए हैं. फ्रंट और रियर बंपर पर दिखनेवाली स्किड प्लेट्स और साइड में नयी स्किड प्लेट्स अपडेट किये गए हैं.
| kia motors
इसके Anniversary Edition में ऑटो एलईडी हेडलैंप, सिंगल-पैन सनरूफ, कीलेस एंट्री एंड गो, रिमोट इंजन स्टार्ट, ऐपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन, ड्राइव मोड (केवल ऑटोमैटिक्स), ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.
| kia motors
सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें डुअल एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा, ईएससी, हिल-स्टार्ट असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल और भी कई फीचर्स शामिल होनेवाले हैं.
| kia motors