झारखंड के नेतरहाट में मनाएं नए साल का जश्न 

Author: Guru Swarup Mishra

20/December/2024

छोटानागपुर की रानी नेतरहाट की खूबसूरती मन मोह लेती है. 

पर्यटक नेतरहाट में सनराइज देखने आते हैं.   

नेतरहाट का सनसेट भी पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है.

रांची के सीता फॉल का नजारा भी पर्यटकों का मन मोह लेता है.

रांची के बुंडू का सूर्य मंदिर भी पर्यटकों का पसंदीदा स्थल है.

सूर्य मंदिर में पूजा कर नए साल की शुरुआत कर सकते हैं.