nirahua aka dinesh lal yadav

Entertainment

May 18, 2024

कभी साइकिल खरीदने तक के नहीं थे पैसे... आज भोजपुरी इंडस्ट्री के हाइएस्ट पेड स्टार्स में होती है गिनती

App logo
nirahua aka dinesh lal yadav

दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ आज भोजपुरी इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में गिने जाते हैं.

nirahua aka dinesh lal yadav

उनकी भोजपुरी फिल्में रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर बंपर कमाई करती है. एक मूवी के लिए वह लाखों चार्ज करते हैं.

nirahua aka dinesh lal yadav

हालांकि क्या आप जानते हैं कि स्टारडम हासिल करने के लिए भोजपुरी स्टार ने कितनी मेहनत की है.

21 साल की उम्र में निरहुआ के पिता की मौत हो गई. इसके बाद उनके खाने तक के लाले पड़ गए थे.

वह पढ़ाई करने पैदल ही जाते थे और घर का खर्च चलाने के लिए शादियों में गाना गाते थे.

एक्टर ने अपने चचेरे भाई विजय लाल को देखकर भोजपुरी सिंगर बनने का फैसला किया.

आज वह भोजपुरी जगह के हाइएस्ट पेड स्टार्स में से एक है.