Nora Fatehi जैसी फिट बॉडी चाहिए तो इस डाइट को करना होगा फॉलो, जिम जाकर वर्कआउट करना पसंद नहीं करती एक्ट्रेस

Prabhat khabar Digital

logo_app

नोरा फतेही के डांस और खूबसूरती के करोड़ों दीवाने हैं

| instagram

logo_app

नोरा फतेही अपनी डांसिंग के अलावा अपनी फिटनेस के कारण भी जानी जाती हैं.

| instagram

logo_app

नोरा फतेही के फिटनेस सीक्रेट्स को कौन नहीं जानना चाहेगा? आपको जानकर हैरानी होगी कि नोरा जिम पर्सन नहीं है

| instagram

नोरा फतेही की फैब बॉडी के पीछे का एक मुख्य कारण डांस है. वो बेली डांसिंग का शौक रखती हैं जो हम उनके कई आइटम नंबर्स में देख चुके हैं.

| instagram

नोरा को डाइटिंग में जरा भी यकीन नहीं है. जब उनका मन करता है जंक फूड भी खाती हैं.

| instagram

नोरा दिन भर में खूब पानी पीती हैं. साथ ही नट्स, ताजा फल और सब्जियां, नारियल पानी और ग्रीन टी को अपनी डाइट में एक्ट्रेस जरूर शामिल करती हैं.

| instagram

पिछले दिनों नोरा ने दी कपिल शर्मा शो में शेयर किया था कि वो पास्ता, मैश्ड पोटैटे जैसी चीजें खाने की शौकीन हैं

| instagram