SPORTS
APRIL 18, 2024
मयंक नहीं, IPL में इस गेंदबाज ने डाली है सबसे तेज गेंद
मयंक यादव को आईपीएल 2024 की सबसे बड़ी खोज कहा जा रहा है.
01
लखनऊ के तेज गेंदबाज लगातार 150 किमी प्रति घंटे से ज़्यादा की रफ्तार पर बॉलिंग कर रहे हैं.
02
उन्होंने अब तक सबसे तेज गेंद 156.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से फेंकी है.
03
मयंक से पहले आईपीएल 2022 के दौरान उमरान मलिक अपनी स्पीड को लेकर खूब चर्चाओं में रहे थे
04
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले उमरान ने 2022 में 157 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से सबसे तेज गेंद फेंकी थी.
05
अब 2024 के सीजन में मयंक यादव रफ्तार का कहर बरपाते हुए हुए दिख रहे हैं.
06
लेकिन क्या आपको पता कि आईपीएल की सबसे तेज न तो मयंक यादव और न ही उमरान मलिक ने फेंकी है.
07
टूर्नामेंट में अब तक सबसे तेज गेंद फेंकने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज शॉन टेट के नाम दर्ज है.
08
टेट ने 2011 के आईपीएल में 157.7 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी थी, जो अब तक टूर्नामेंट की सबसे तेज़ गेंद है.
09
अब देखना दिलचस्प होगा कि शॉन टेट का रिकॉर्ड उमरान और मयंक में से कौन तोड़ता है.
10
और पढ़ें
एमएस धोनी ने बताया विकेटकीपिंग का सही तरीका, जानें क्या कहा