Carl Pei की नयी कंपनी Nothing का पहला प्रॉडक्ट TWS Ear 1 कैसा है?

Prabhat khabar Digital

logo_app

Nothing Ear 1 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. प्रीमियम फीचर्स वाला यह ईयरफोन भारत में अगले महीने से उपलब्ध होगा.

| nothing

logo_app

Nothing यूके आधारित एक नया इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांड है, जो OnePlus के सह-संस्थापक कार्ल पेई की कंपनी है. कार्ल को नोकिया में भी काम करने का अनुभव है.

| nothing

logo_app

नथिंग ईयर 1 ट्रू वायरलेस ईयरफोन को कंपनी के पहले प्रोडक्ट के रूप में लॉन्च किया गया है. इस ईयरबड्स का डिजाईन बिल्कुल अनोखा है.

| nothing

ये ईयरफोन ट्रांसपेरेंट लुक में हैं. लुक के साथ ही Nothing Ear 1 कई प्रीमियम फीचर्स के साथ आये हैं, जिसमें ऐक्टिव नॉइज कैंसलेशन और वायरलेस चार्जिंग शामिल हैं.

| nothing

यह ईयरफोन 17 अगस्त से फ्लिपकार्ट के माध्यम से 5,999 रुपये की कीमत पर भारत में खरीदने के लिए उपलब्ध होगा. ग्लोबल मार्केट में इसकी कीमत 99 डॉलर (लगभग 7,400 रुपये) है.

| nothing

Nothing Ear 1 का मुकाबला Sony, Samsung, LG, Realme, Oppo और Anker Soundcore जैसी कंपनियों के ईयरबड्स से है.

| nothing