एनएसई का मार्केट कैप पहली बार 5 लाख करोड़ डॉलर पर पहुंचा

शेयर बाजार में जोरदार तेजी के बीच नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप पहली बार पांच लाख करोड़ डॉलर के पार पहुंच गया.

एनएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी 369.85 अंक यानी 1.64 फीसदी की बड़ी छलांग लगाते हुए 22,967.65 अंक के अपने उच्चतम स्तर पर बंद हुआ. 

कारोबार के दौरान यह 395.8 अंक उछलकर 22,993.60 नए सर्वकालिक स्तर पर भी पहुंचा था.

इसके अलावा, बड़ी कंपनियों के साथ मझोले स्तर की कंपनियों का प्रतिनिधित्व करने वाला एनएसई का सूचकांक निफ्टी 500 ने भी 21,505.25 अंक का नया रिकॉर्ड बनाया.

इस तेजी के बीच एनएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का कुल बाजार पूंजीकरण पांच लाख करोड़ डॉलर (416.57 लाख करोड़ रुपये) से आगे निकल गया. 

यह पहला मौका है जब एनएसई का मार्केट कैप पांच लाख करोड़ डॉलर पर पहुंचा है.