एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी के आईपीओ पर टूट पड़े लोग, पहले दिन 33 परसेंट सब्सक्रिप्शन
Author: Kumar Vishwat Sen
20 November 2024
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड के आईपीओ को 19 नवंबर 2024 को शेयर बिक्री के पहले दिन 33% सब्सक्रिप्शन मिला.
एनएसई के अनुसार, शेयर बिक्री के तहत 59,31,67,575 शेयरों के मुकाबले 19,46,53,968 शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) की कैटेगरी में 1.33 गुना अभिदान मिला. गैर-संस्थागत निवेशकों से 15% अभिदान मिला.
एनटीपीसी की नवीकरणीय ऊर्जा इकाई एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने एंकर यानी बड़े निवेशकों से 3,960 करोड़ रुपये जुटाए हैं.
इश्यू के तहत 10,000 करोड़ रुपये की आरंभिक शेयर बिक्री पूरी तरह से ताजा निर्गम है. इसमें कोई बिक्री पेशकश नहीं है.
कंपनी की ओर से इश्यू का प्राइस बैंड 102-108 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है.
एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड का आईपीओ 19 नवंबर को खुला. इसके लिए 22 नवंबर तक आवेदन दिए जा सकेंगे.
Next Story:
स्टॉक इनवेस्टिंग से कमाना चाहते हैं मोटी रकम तो रिसर्च है जरूरी, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट
Tooltip
यहां पढ़ें