इटली में खास हो गया ओडिशा का आम्रपाली और दशहरी आम
ओडिशा का आम्रपाली और दशहरी आम इटली के लोगों के लिए खास हो गया.
ओडिशा से एग्रो एक्सपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए फॉर्मर प्रोडक्ट ऑर्गेनाइजेशन (एफपीओ) ने पहली बार ग्लोबल मार्केट में ताजा आम की खेप भेजी है.
800 से अधिक एफपीओ के साथ ओडिशा में दुनियाभर में ताजा कृषि उपज निर्यात करने की अपार क्षमता है.
एफपीओ की ओर से भुवनेश्वर के बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 0.75 टन तक ताजा सब्जियां दुबई भेजी गईं.
इससे घरेलू बाजारों में बिक्री के मुकाबले एक्सपोर्ट मार्केट में उपज के लिए 20-30 फीसदी अधिक कीमत की हासिल हुई.
इसके अलावा, एफपीओ की ओर से 1.22 टन प्रीमियम आम्रपाली और दशहरी किस्म के आम इटली भेजे गए.
और पढ़ें...
एफडी पर बुजुर्गों को बंपर ब्याज दे रहे सरकारी बैंक