निवेशकों में हॉटस्टॉक बना है ऑयल इंडिया का शेयर
सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम उत्पाद कंपनी ऑयल इंडिया का शेयर इन दिनों निवेशकों का हॉटस्टॉक बना हुआ है.
शेयरों में निवेश करने की सलाह देने वाले एक्सपर्ट इस सरकारी कंपनी के शेयर में पैसा लगाने की सलाह दे रहे हैं.
ऑयल इंडिया का शेयर पिछले 6 कारोबारी सत्र से सीमित दायरे में मजबूत हो रहा है.
चार्ट पर इसने लगातार हायर टॉप और हायर बॉटम का स्ट्रक्चर बनाया है, जो बताता है कि स्टॉक का प्राइमरी ट्रेंड तेजी का है.
इसके लिए टारगेट प्राइस 725 रुपये है. वहीं स्टॉप लॉस 590 रुपये पर रखना है. शॉर्ट-टर्म में यह शेयर 14.5 फीसदी तक रिटर्न दे सकता है.
और पढ़ें...
अक्षय तृतीया पर खूब खरीदें सोना मगर घर पर रखें कम, वर्ना पड़ जाएगा छापा