Author: Kumar Vishwat Sen
शेयर बाजार में पेश किए जाने के पहले दिन ओला के आईपीओ को करीब 35% सब्सक्रिप्शन प्राप्त हुआ है.
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने शेयर बाजार में 6,145 करोड़ रुपये का आईपीओ शुक्रवार को पेश किया है.
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, इश्यू के तहत की गई 46.51 करोड़ शेयरों की पेशकश के मुकाबले 16.31 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं.
कंपनी के आईपीओ को ज्यादातर खुदरा निवेशकों का समर्थन मिला और उनके लिए आरक्षित हिस्से को 1.57 गुना सब्सक्रिप्शन मिला.
गैर-संस्थागत निवेशकों के खंड को 20% सब्सक्रिप्शन मिला. हालांकि, क्यूआईबी के लिए आरक्षित हिस्से में कोई खास बोली नहीं लगी.
कंपनी का आईपीओ दो अगस्त से छह अगस्त तक खुला रहेगा. इश्यू के लिए प्राइस बैंड 72-76 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है.
आईपीओ के तहत 5,500 करोड़ रुपये तक के नए इक्विटी शेयर जारी किए जा रहे हैं.
ओएफएस के तहत कंपनी के संस्थापक भाविश अग्रवाल करीब 3.8 करोड़ शेयरों की पेशकश करेंगे.
ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी में हुंडई मोटर कंपनी के 10.88 करोड़ इक्विटी शेयरों की हिस्सेदारी है.