अगर आप ड्राइविंग लाइसेंस को रिन्यू कराने के प्रोसेस को लेकर परेशान हैं कि यह कैसे कराया जाता है तो यह रिपोर्ट आपके काम की है.

हम इस रिपोर्ट में आपको ड्राइविंग लाइसेंस रिन्यू कराने के ऑनलाइन तरीके के बारे में बताने वाले हैं.

परिवहन सेवा वेबसाइट पर जाएं और Apply Online का विकल्प चुनें.

यहां के बाद ‘Driving License Related Services’ सेक्शन में जाएं. इस पर क्लिक करते ही आप एक दूसरे पेज पर रीडायरेक्ट हो जाएंगे.

जहां जरूरी क्रिडेंशियल एंटर करने होंगे. इसके बाद फिर एक नए पेज पर रीडायरेक्ट होंगे, यहां आपको Apply Online पर क्लिक करके ‘Sevices on Driving License’ को चुनना होगा.

यहां कुछ जरूरी बातें आपको लिखी मिलेंगी, जिन्हें पढ़ते हुए ‘Next’ पर क्लिक करें.यहां अपना करेंट लाइसेंस नंबर, बर्थ डेट, पिन कोड और मांगे गए जरूरी क्रिडेंशियल भरें. इसके बाद आपको ‘Renewal’ का ऑप्शन चुनना होगा.

इसके बाद आपसे वाहन संबंधी अन्य जानकारी भरने के लिए कहा जाएगा, वह भी भर दें. अगले पेज पर एक क्लियर फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें. 

फिर अपनी जानकारी को क्रॉस-चेक करके आगे बढ़ें. आपको अब रिन्यूवल प्रोसेस के लिए पेमेंट करनी होगी. आपको सभी डिटेल के साथ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS मिलेगा.