Oppo ने भारत में नयी F19 series के स्मार्टफोन्स लॉन्च किये हैं. इस सीरीज में दो मिड रेंज स्मार्टफोन Oppo F19 Pro 4G और Oppo F19 Pro+ 5G शामिल हैं.
| oppo
Oppo F19 Pro सीरीज के फोन क्वाड रियर कैमरे के साथ आते हैं और इनमें सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलता है. दोनों मॉडल Android 11 पर काम करते हैं. दोनों नये ओप्पो फोन फ्लुइड ब्लैक और स्पेस सिल्वर रंग में आते हैं.
| oppo
Oppo F19 Pro और Oppo F19 Pro+ में 6.40 इंच डिस्प्ले, 1080 x 2400 पिक्सल रेजॉल्यूशन, 16MP फ्रंट कैमरा, 48 + 8 + 2 + 2 MP रियर कैमरा, 8GB रैम, 128GB स्टोरेज, 4310mAh बैटरी दी गई है.
| oppo
Oppo F19 Pro+ 5G कनेक्टिविटी और MediaTek Dimensity 800U चिपसेट के साथ आया है. वहीं, Oppo F19 Pro 4G सपोर्ट और MediaTek Helio P95 चिपसेट से लैस है.
| oppo
Oppo F19 Pro+ और F19 Pro दोनों फोन की सेल एक साथ 17 मार्च से शुरू होगी. फोन में प्री-ऑर्डर के लिए उपलब्ध हैं. ओप्पो एफ19 प्रो के 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की सेल 25 मार्च से शुरू होगी.
| oppo
F19 Pro+ के 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,990 रुपये है. Oppo F19 Pro के 8GB रैम + 128GB वेरिएंट 21,490 रुपये और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज मॉडल 23,490 रुपये में मिलेगा.
| oppo