PakVs RSA : विश्वकप में पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका का मैच अपने रोमांच को लेकर हमेशा याद किया जाएगा. इस मैच में कई उतार चढ़ाव आए और एक बार यह लगा भी कि मैच पाकिस्तान जीत जाएगा, लेकिन फिर दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज ने लंबी छलांग लगाई और अपनी टीम को विजश्री दिला दी.
| PTI
केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका के लेफ्ट आर्म स्पिनर हैं, इन्होंने अबतक 37 ओडीआई खेले हैं और 44 विकेट लिए हैं. इनका बेस्ट बाॅलिंग एवरेज है 33 रन पर 4 विकेट.
| PTI
केशव महाराज दक्षिण अफ्रीका के डरबन के रहने वाले हैं, जहां भारतीय मूल के लोगों की आबादी बड़े पैमाने पर है.
| PTI
केशव महाराज 33 साल के हैं और इन्होंने टेस्ट में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2016 में डेब्यू किया है, जबकि ओडीआई में इंग्लैंड के खिलाफ 2017 में डेब्यू किया है.
| PTI
पाकिस्तान के खिलाफ विजयी चौका जड़कर केशव महाराज अपने देश के लिए हीरो बन गए हैं. वहीं चौका जड़ने के साथ ही केशव महाराज सोशल मीडिया में ट्रेंड कर रहे हैं. चौका जड़ने के बाद केशव का रिएक्शन देखने लायक था.
| PTI
भारतीय क्रिकेट प्रशंसक केशव महाराज में इसलिए रुचि ले रहे हैं क्योंकि वे भारतीय मूल के हैं और उनके पूर्वज 1874 में दक्षिण अफ्रीका गए थे. इनका संबंध उत्तर प्रदेश से है.
| PTI
पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए दक्षिण अफ्रीका की टीम 260 रन पर नौ विकेट गंवा चुकी थी, इस तरह के मुश्किल हालत में केशव महाराज ने 21 गेंद पर सात रन बनाए और अपनी टीम को विजय दिलाया.
| PTI
केशव महाराज ने लेरिसा से 16 अप्रैल 2022 को शादी की है. इनकी शादी में दो साल का विलंब कोविड की वजह से हुआ था.
| PTI
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/shubman-gill-doing-net-practice-for-india-vs-england-match-team-does-not-want-to-take-any-risk-rjh" target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Read More</span></a>
| PTI