Panic Attack: पैनिक अटैक के शुरुआती लक्षण

Author: Shweta Pandey

22 June 2024

पैनिक अटैक के शुरुआती लक्षण अचानक और तीव्र होते हैं.

 दिल की धड़कन बहुत तेज़ हो जाती है, जिसे महसूस किया जा सकता है.

तेज़ धड़कन

पैनिक अटैक में अचानक से बहुत अधिक पसीना आने लगता है.

पसीना आना

पैनिक अटैक के दौरान शरीर में कंपकंपी या झटके लगने लगते हैं.

कंपकंपी

पैनिक अटैक में सांस लेने में कठिनाई या सांस फूलना महसूस होता है.

सांस की कमी

पैनिक अटैक के शुरुआती लक्षण में सीने में दर्द होता है, जिसे कभी-कभी दिल का दौरा समझा जा सकता है.

सीने में दर्द

पैनिक अटैक के ये लक्षण आमतौर पर 10-20 मिनट के भीतर तीव्रतम होते हैं, लेकिन कभी-कभी यह अधिक समय तक भी रह सकते हैं.

अगर आपको पैनिक अटैक के लक्षण महसूस हो रहे हैं, तो तुरंत विशेषज्ञ से संपर्क करें.

जल्दी कंसीव करना है तो खाएं ये 5 फूड्स 

Tooltip