Patna Metro का इंतजार जल्द होगा खत्म, इस दिन से चलेगी!

Paritosh Shahi 6/12/2024

पटना के लोग बेसब्री से मेट्रो शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं.

प्रायोरिटी कॉरिडोर के लिए 3 डिब्बों वाली ट्रेन चलेगी.

पटना मेट्रो की एवरेज स्पीड 80 KMPH से कम होगी.

DMRC को बिहार सरकार ने 115 करोड़ की स्वीकृति दे दी है.

मलाहीपकड़ी से बैरिया तक चलेगी पहली मेट्रो.

15 अगस्त 2025 से शुरू होगा मेट्रो का परिचालन.