Entertainment

April 10, 2024

भोजपुरी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी पवन सिंह मचा चुके हैं गर्दा, जानिए सुपरस्टार के बारे में कुछ दिलचस्प बातें

पवन सिंह अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी फिल्में हो या फिर गाने रिलीज होती ही ट्रेंडिग पर चली जाती है.

पवन सिंह ने 1997 में अपना पहला एल्बम 'ओढ़निया वाली' से भोजपुरी जगत में कदम रखा था. हालांकि साल 2008 में अपने गीत 'लॉलीपो लागेलु' की रिलीज के बाद वह वर्ल्डवाइफ पॉपुलर हो गए.

उन्होंने 2007 में फिल्म 'रंगली चुनरिया तोहरे नाम' की फिल्म से एक्टिंग में डेब्यू किया था. फिर एक के बाद एक कई ब्लॉकबस्टर दी. 

पवन सिंह सिर्फ भोजपुरी ही नहीं बल्कि बॉलीवुड इंडस्ट्री में भी काफी पॉपुलर है. 

पवन सिंह ने 2014 में नीलम सिंह से शादी की. 2015 में नीलम की आत्महत्या से मृत्यु हो गई. बाद में उन्होंने 2018 में ज्योति सिंह से शादी की.

पवन सिंह और अक्षरा सिंह भी एक जमाने में एक दूसरे को डेट किया करते थे. हालांकि उनकी लवस्टोरी अधूरी रह गई.