पवनदीप राजन-अरुणिता कांजीलाल कर रहे हैं सगाई! घुटनों पर बैठकर किया प्रपोज

Prabhat khabar Digital

logo_app

पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद हैं. दोनों कई गानों में साथ नजर आ चुके हैं. अब दोनों फैंस को एक सरप्राइज देने वाले हैं.

Pavandeep Rajan and Arunita Kanjilal | social media

logo_app

पवनदीप राजन और अरुणिता कांजीलाल जल्द ही सगाई करने वाले हैं. पवनदीप ने अरुणिता को घूटनों पर बैठकर रिंग दिया.

Pawandeep Rajan and Arunita Kanjilal | social media

logo_app

दोनों इस दौरान काफी खूबसूरत लग रहे थे. वहीं फैंस भी इन दोनों को साथ देख काफी खुश हैं. दोनों साथ में एक पावर कपल जैसे लगते हैं.

Pawandeep Rajan and Arunita Kanjilal | social media

दोनों सिंगर जल्द ही धमाल मचाने के लिए तैयार है. पवनदीप और अरुणिता जल्द ही रील लाइफ में सगाई के बंधन में बंधते दिखाई देंगे. दोनों का एक गाना जल्द रिलीज होने वाला है.

Pawandeep Rajan and Arunita Kanjilal | social media

इस गाने का नाम 'मंजूर दिल' (Manzoor Dil) है. गाने का टीजर जल्द ही रिलीज हुआ है.

Pawandeep Rajan and Arunita Kanjilal | social media

Pawandeep Rajan and Arunita Kanjilalटीजर में पवनू कहते हुए नजर आ रहे हैं कि एक बात पूछूं...जिसपर अरुणिता कहती है, हां पूछूं…पवन कहते हैं- साथ दोगी न मेरा… इस पर अरुणिता कहती हैं हमेशा

Pawandeep Rajan and Arunita Kanjilal | social media

पवदीप और अरुणिता पहली बार शो इंडियन आइडल 12 के मंच पर मिले थे. दोनों की जोड़ी को वहीं से दर्शक पसंद करते हैं.

Pawandeep Rajan and Arunita Kanjilal | social media