Period: क्या खाने से पीरियड्स लेट आते हैं?

Period: क्या खाने से पीरियड्स लेट आते हैं?

HEALTH

11th June 2024

पीरियड लेट चाहती हैं तो चलिए जानते हैं क्या खाने से डेट को आगे बढ़ाया जा सकता है.

चने की दाल

पीरियड्स की डेट को आगे बढ़ाना है तो सबसे पहले चने की दाल को तेल में तल ले और फिर इसे पीस लें और गर्म पानी में डालकर सूप बनाकर पिएं. इससे पीरियड्स लेट आते हैं.

सरसों के बीज

पीरियड्स की डेट को आगे बढ़ाना है तो एक चम्मच सरसों का पाउडर लें और उसे एक कप दूध में मिलाएं पिएं. इससे पीरियड लेट आएगा.

खीरा

पीरियड्स लेट करने के लिए खीरा खाएं, यह बॉडी को हाइड्रेट करने के साथ-साथ पीरियड्स को लेट करने में भी मदद कर सकता है.

नींबू का रस

पीरियड्स की डेट को आगे बढ़ाना है तो नींबू के रस को गर्म पानी में मिलाकर पिएं. इससे पीरियड्स लेट आते हैं.

तरबूज

पीरियड्स की डेट को आगे बढ़ाना है तो तरबूज खाएं. इससे पीरियड्स लेट आएगा.