भाई बहन का त्योहार भाई दूज को हर साल कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर मनाया जाता है, इस बार 15 नवंबर को भाई दूज का पर्व मनाया जाएगा. इस दिन गाय के गोबर से यम और यमी का चित्र बनाया जाता है.
यम-यमी की खूबसूरत तस्वीरें | सोशल मीडिया
भाई दूज के त्योहार पर बहनें कामना करती हैं कि उनके भाई कि उम्र लंबी हो. इस दिन बहनें गाय के गोबर से यम यमी का चित्र बाकर पूजा करती है और अपने भाई को तिलक लगाकर आरती उतारती है.
यम-यमी की खूबसूरत तस्वीरें | सोशल मीडिया
धार्मिक मान्यता है कि यमुना जी ने भाई यम के लिए भाई दूज मनाया था. यम अपनी बहन यमी की याद में मिलने अचानक उनके घर पर ही पहुंच गए.
यम-यमी की खूबसूरत तस्वीरें | सोशल मीडिया
यमी भाई यम को देख बहुत खुश हो गईं. यम विदा लेकर जाने लगे तो यमी बहुत दुखी हो गईं. यमी ने यम को तिलक लगाकर मिठाई खिलाकर नारियल भेंट किया.
यम-यमी की खूबसूरत तस्वीरें | सोशल मीडिया
भाई दूज के दिन बहनें कामना करती हैं कि उनके भाई कि उम्र लंबी हो. भाई दूज के इस पर्व को मनाने से भाई-बहन के बीच रिश्ते मजबूत होते हैं.
यम-यमी की खूबसूरत तस्वीरें | सोशल मीडिया