मथुरा में हरियाली तीज का पर्व धूमधाम और भक्ति के साथ मनाया गया. इस दौरान भगवान कृष्ण और राधारानी का का श्रृंगार देखकर श्रद्धालु मोहित हो गए.
Radha | Social Media
हरियाली तीज पर वृंदावन के मंदिरों की शोभा देखने लायक होती है. इस बार भी मंदिरों में अपने आराध्य का श्रृंगार देखकर भक्त भाव विभोर हो गए.
Lord Krishna | Social Media
मुरली बजाते कान्हा के लिए विशेष तौर पर इस मौके के लिए वस्त्र तैयार कराए गए. इसी तरह राधारानी का भी श्रृंगार देखकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए.
Lord Krishna | Social Media
सावन माह के शुक्ल पक्ष तीज को हरियाली तीज मनाई जाती है. इस दिन ब्रज के मंदिरों में झूले में भगवान को विराजमान करने की परंपरा है. हरियाली तीज पर बांके बिहारी मंदिर को हरे कपड़े से सजाया गया. इससे मंदिर हरियाली से भरा नजर आया.
Lord Krishna | Social Media
मान्यता है कि सावन में बारिश होने के कारण हर तरफ हरियाली होती है. द्वापर में भगवान कृष्ण ने हरियाली तीज के दिन राधा रानी के साथ झूले में विराजमान होकर झूले का आनंद लिया था.
Lord Krsihna | Social Media
हरियाली तीज पर भगवान बांके बिहारी के दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. अन्य प्रमुख मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ उमड़ी रहती है.
Radha Krishna | Social Media
मथुरा आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के खास इंतजाम किए. शहर के चप्पे-चप्पे पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई.
Radha Krishna | Social Media
भगवान कृष्ण और राधारानी हरे वस्त्रों में बेहद सुंदर नजर आए. इनके दर्शन कर श्रद्धालु अपने आपको बेहद सौभाग्यशाली समझ रहे थे.
Radha Krishna | Social Media
भक्तों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए. शहर को तीन जोन, 18 सेक्टर में बांट कर अपर पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी को जोन प्रभारी बनाया गया.
Radha Krishna | Social Media
हरियाली तीज के पर्व पर सुबह से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब राधारानी मन्दिर में उमड़ने लगा. वहीं मंदिर सेवायतों द्वारा मन्दिर परिसर को हरे परिधानों से सजाया गया.
Lord Krishna | Social Media