कई लोगों के लिए घर में सांपों का आना एक डरावना सपना होता है. लेकिन क्या आपको पता है भारत में कुछ ऐसे पौधे होते हैं जो सांपों को आपके घर से दूर रखता है. ये पौधे न केवल सुंदरता और हरियाली बनाए रखता हैं, बल्कि उनमें मौजूद खास गंध सांपों को भगाने में मदद करता है. आइये जानतें हैं कौन-कौन से पौधे हैं...
Snake | pinterest
स्नेक प्लांट पीले-धारीदार पत्तों और छोटे हल्के हरे सुगंधित फूलों वाला एक लोकप्रिय घरेलू पौधा है. इसे कभी-कभी संसेविया के नाम से बेचा जाता है.
Snake Plant | pinterest
लेमन ग्रास (Lemon Grass), इसकी तेज गंध सांपों को दूर रखती है और इसे घर के आसपास लगाने से आपके आसपास कभी भी सांप नहीं आते
Lemon Grass | pinterest
वर्मवुड (Wormwood) एक ऐसा पौधा है, जो सांपों को दूर रखने में प्रभावी माना जाता है. इस जड़ी-बूटी का स्वाद कड़वा होता है और यह एक तेज गंध छोड़ती है.
wormwood | pinterest
Sarpagandha भारत में आमतौर पर सर्पगंधा के नाम से जाना जाता है. यह श्रीलंका, भारत और पाकिस्तान जैसे देशों में पाया जाता है. सांपों को इस पौधे से निकलने वाली सुगंध पसंद नहीं होती है.
Sarpagandha | pinterest
लहसून और प्याज में बहुत तेज गंध होती है, जिसे सांप बर्दाश्त नहीं कर पाते हैं. ऐसे में आप अपने बगीचे में प्लाज और लहसून का पौधा लगाना चाहिए, जिससे सांप का खतरा कम रहेगा.
onion and garlic | pinterest
लैवेंडर (Lavender) अपनी खुशबू के लिए जाना जाता है. इसके पौधों के फूल नीले रंग के होते हैं. अपने बगीचे में इसे लगाने से सांप घर में नहीं आता है.
Lavender | pinterest
फ्रिटिलारिया (Fritillaria) एक ऐसा पौधा होता है, जिसकी गंध तीखी होती है. यह सांपों को दूर रखने में मदद करता है.
Fritillaria | pinterest
<a class="cta-anchor" href="https://www.prabhatkhabar.com/ampstories/webstories/amla-benefits-eat-amla-daily-in-winter-season-you-will-stay-away-from-these-diseases-unk " target="_blank" rel=""><span class="cta-text">Also Read</span></a>