PM किसान सम्मान निधि योजना की आने वाली है 15वीं किस्त, ऐसे फटाफट कराएं E-KYC वरना नहीं मिलेगी पैसा

Madhuresh Narayan

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा वर्ष 2019 में सीमांत और छोटे किसानों के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शुरू की गयी थी.

PM किसान सम्मान निधि योजना | File.

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का उद्देश्य किसानों को आर्थिक रुप से ऋण से बोझ से राहत दिलाना है.

PM किसान सम्मान निधि योजना | File.

पीएम किसान सम्मान योजना के तहत किसानों को हर साल छह हजार रुपये केंद्र सरकार की तरफ से सीधे खाते में दिया जाता है.

PM किसान सम्मान निधि योजना | File.

योजना के तहत लाभुक किसानों को हर चार महीने पर दो हजार रुपये की धन राशि दी जाती है.

PM किसान सम्मान निधि योजना | File.

केंद्र सरकार के द्वारा अभी तक किसानों को 14 बार धन राशि दी गयी है. बताया जा रहा है कि 15वीं किस्त जल्द आने वाली है. बताया जा रहा है कि अक्टूबर या नवंबर के महीने में पैसा आने वाला है.

PM किसान सम्मान निधि योजना | File.

मगर, खाते में पैसा पाने के लिए लाभुक को अपना E-KYC अपडेट करना जरूरी है. वरना योजना का पैसा अटक सकता है.

PM किसान सम्मान निधि योजना | File.

किसान E-KYC करने के लिए नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर जा सकते हैं या खुद से आधिकारिक वेबसाइट पर कर सकते हैं.

PM किसान सम्मान निधि योजना | File.

E-KYC की पूरी जानकारी https://pmkisan.gov.in से प्राप्त कर सकते हैं.

PM किसान सम्मान निधि योजना | File.