पश्चिम बंगाल के बर्धमान-दुर्गापुर में एक जनसभा को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित किया. 

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर कटाक्ष किया.

पीएम मोदी ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी सीट से लड़ने से डर गये हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि राहुल गांधी रायबरेली का रास्ता खोज रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि राहुल गांधी डरो मत, भागो मत

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है.

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस संविधान बदलना चाहती है, दलित और ओबीसी का आरक्षण छीनना चाहती है और 'जिहादी' वोट बैंक को आरक्षण देना चाहती है.

प्रधानमंत्री मोदी ने एक रैली में कहा कि मैंने कांग्रेस को चुनौती दी कि वे धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देने की बात लिख कर दें, लेकिन वे चुप हैं.