6G को लेकर PM Modi का बड़ा ऐलान

Author:Rajeev Kumar

17 August/2024

4जी और 5जी के बाद अब भारत 6जी तकनीक को साधने की तैयारी कर रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में इस बात की घोषणा की है.

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि भारत तेजी से टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में बढ़ रहा है और हम जल्द ही 6G के क्षेत्र में प्रवेश करने की तैयारी कर रहे हैं.

पीएम मोदी कहा कि हम भारत के लोगों को हाई स्पीड डेटा देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. इसके लिए अब हम 6G इंटरनेट कनेक्टिविटी रोलआउट पर काम कर रहे हैं.

हमने इसके लिए 6G टास्क फोर्स का गठन कर दिया है. जैसे हमारे देश ने सबसे तेज 5G सर्विस रोलआउट किया है, वैसे ही अब हम 6G टेक्नोलॉजी के रोलआउट पर काम करेंगे.

6G टेक्नोलॉजी हमारे लिए कई क्षेत्रों बड़ी मददगार साबित हो सकती है. हम ग्लोबल स्तर पर लोगों को सबसे किफायती मोबाइल डेटा प्लान और इंटरनेट की सेवाएं दे रहे हैं.

अपने संबोधन में पीएम मोदी ने भारत में सेमीकंडक्टर और ग्लोबल स्तर पर गेमिंग प्रोडक्ट बनाने और रोजगार के नये अवसर पैदा करने की क्षमता पर भी बात की.