आदिवासियों को पीएम मोदी ने 83 हजार करोड़ की दी सौगातें

Author: Mithilesh Jha

2/October/2024

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हजारीबाग से प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन) के तहत सौगातों की बारिश की.

पीएम मोदी ने 1173.55 करोड़ की लागत से बनी 1387 किलोमीटर सड़क राष्ट्र को समर्पित किया.

पीएम जनमन के तहत 5557 लाभार्थी गांवों को पेयजल की आपूर्ति का राष्ट्र को समर्पण किया गया

170.74 करोड़ रुपए की लागत से 75884 लाभार्थियों के घर पहुंची बिजली.

500 आंगनबाड़ी केंद्रों को क्रियाशील किया. 14.4 करोड़ की लागत से बनने वाले 120 आंगनबाड़ी केंद्रों का शिलान्यास किया.

93.17 करोड़ की लागत से 275 मोबाईल मेडिकल यूनिट सेवा राष्ट्र को समर्पित की.

27.5 करोड़ की लागत से बनने वाले 10 छात्रावासों का शिलान्यास किया.

49.7 करोड़ की लागत से 250 वन धन विकास केंद्रों के लिए टूल किट राष्ट्र को समर्पित किया.