इंटरनेशनल मार्केट में उर्वरक (Fertilizers) की कीमत में भारी उछाल आया है. भारत सरकार बड़े पैमाने पर खाद का आयात करता है. भारत को अलग-अलग किस्म की खाद विदेशों से मंगानी पड़ती है.
Fertilizer Subsidy | Twitter
किसानों पर खाद की कीमत का बोझ न पड़े, इसलिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तय किया है कि खाद की अधिकतम कीमत में इजाफा न किया जाये. पीएम मोदी ने खाद पर सब्सिडी बढ़ाने का फैसला किया है.
Fertilizer Subsidy | Twitter
यूरिया खाद पर प्रति बैग 1500 रुपये की सब्सिडी को बढ़ाकर 2000 रुपये कर दिया गया है. यानी यूरिया खाद पर अब 500 रुपये अधिक सब्सिडी किसानों को मिलेगी.
Fertilizer Subsidy | Twitter
डीएपी खाद खरीदने वाले किसानों को 450 रुपये का फायदा होगा. वर्तमान में सरकार डीएपी खाद पर 1200 रुपये की सब्सिडी दे रही है, जिसे अब बढ़ाकर 1650 रुपये कर दिया गया है.
Fertilizer Subsidy | Twitter
इसी तरह एनपीके खाद के मूल्य में भी सरकार ने वृद्धि न करते हुए, इसकी सब्सिडी बढ़ा दी है. केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया है कि एनपीके खाद की प्रति बैग सब्सिडी 900 रुपये से बढ़ाकर 1015 रुपये कर दी गयी है.
Fertilizer Subsidy | Twitter
एसएसपी खाद पर 60 रुपये की सब्सिडी बढ़ायी गयी है. इस किस्म की खाद पर पहले 315 रुपये प्रति बैग का अनुदान मिलता था. अब किसानों को 375 रुपये की सब्सिडी मिलेगी.
Mansuk Mandaviya | Twitter
केंद्रीय मंत्री मनसुख मंडाविया ने भारत सरकार की ओर से किसानों के हित में सब्सिडी बढ़ाने का फैसला लिये जाने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को सब्सिडी के रूप में 28,000 करोड़ रुपये की सौगात दी है.
Fertilizer Subsidy | Twitter