Pro Kabaddi 2021 Schedule: प्रो कबड्डी लीग (PKL) के आठवें सत्र को लेकर तारीखों का एलान कर दिया गया है. दो साल के लंबे इंतजार के बाद प्रो कबड्डी ली का आयोजन 22 दिसंबर से बेंगलुरू में किया जाएगा.
हालांकि लंबे समय से लीग का इंतजार कर रहे दर्शकों को दगड़ा झटका लगा है. 22 दिसंबर से शुरू हो रहे प्रो कबड्डी को दर्शक स्टेडियम में लाइव नहीं देख पायेंगे.
बताया गया कि खिलाड़ियों और हितधारकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए दर्शकों के बिना टूर्नामेंट का आयोजन करवाने का फैसला किया गया है. कोरोना महामारी के कारण 2020 में इस लीग का आयोजन नहीं हो पाया था.
एक ही जगह पर होंगे सारे मुकाबले इस बार सबसे बड़ा बदलाव किया गया है कि लीग का आयोजन दर्शकों के बिना एक ही स्थान पर किया जाएगा. सारे मुकाबले में बेंगलुरू में कराये जाएंगे. हालांकि आयोजन को लेकर दो अन्य स्थानों कह चर्चा हुई थी, जिसमें अहमदाबाद और जयपुर शामिल हैं.
बायो बबल के अंदर रहेंगे खिलाड़ कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए प्रो कबड्डी लीग के दौरान बायो बबल का निर्माण किया जाएगा. जहां सभी खिलाड़ियों को लीग के दौरान गुजारना होगा. बेंगलुरू में सुरक्षा के तमाम उपायों के साथ बड़ी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन के लिये सभी तरह की सुविधाएं हैं.
12 टीमें लेंगी हिस्सा प्रो कबड्डी के 8वें सत्र में कुल 12 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसके लिए पहले ही ऑक्शन करा लिया गया है.