stock market-3
pk logo

शेयर बाजार में रह सकती है मुनाफावसूली

stock market-9
pk logo

अप्रत्याशित चुनावी नतीजों की वजह से शेयर बाजार में मंगलवार को आई भारी गिरावट के बीच निवेशकों को 31 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है. 

stock market-7
pk logo

इससे पहले सोमवार को भारी तेजी के बाद इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 13,78,630.4 करोड़ रुपये बढ़कर 4,25,91,511.54 करोड़ रुपये हो गया था.

stock market-5

हालांकि, बाजार गठबंधन सरकार से जुड़ी चुनौतियों से वाकिफ है. अब चुनाव परिणाम एकतरफा नहीं रहे, इसलिए हम मुनाफावसूली देख रहे हैं.

देश में आम चुनाव की मतगणना के रुझानों के मुताबिक भाजपा को लोकसभा में स्पष्ट बहुमत नहीं मिला. इसके चलते कारोबारियों की भावना आहत हो गई. 

असित सी मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख सिद्धार्थ भामरे ने कहा कि भाजपा के पूर्ण बहुमत से चूकने के बावजूद एनडीए सरकार बना लेगा.

हालांकि, शेयर बाजार भाजपा को पूर्ण बहुमत और राजग को भारी जीत मिलने की उम्मीद कर रहे थे.

अनुमान है कि मुनाफावसूली कुछ और समय तक जारी रह सकती है.