शेयर बाजार में रह सकती है मुनाफावसूली
अप्रत्याशित चुनावी नतीजों की वजह से शेयर बाजार में मंगलवार को आई भारी गिरावट के बीच निवेशकों को 31 लाख करोड़ रुपये का भारी नुकसान हुआ है.
इससे पहले सोमवार को भारी तेजी के बाद इन कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 13,78,630.4 करोड़ रुपये बढ़कर 4,25,91,511.54 करोड़ रुपये हो गया था.
हालांकि, बाजार गठबंधन सरकार से जुड़ी चुनौतियों से वाकिफ है. अब चुनाव परिणाम एकतरफा नहीं रहे, इसलिए हम मुनाफावसूली देख रहे हैं.
देश में आम चुनाव की मतगणना के रुझानों के मुताबिक भाजपा को लोकसभा में स्पष्ट बहुमत नहीं मिला. इसके चलते कारोबारियों की भावना आहत हो गई.
असित सी मेहता इन्वेस्टमेंट इंटरमीडिएट्स लिमिटेड के शोध प्रमुख सिद्धार्थ भामरे ने कहा कि भाजपा के पूर्ण बहुमत से चूकने के बावजूद एनडीए सरकार बना लेगा.
हालांकि, शेयर बाजार भाजपा को पूर्ण बहुमत और राजग को भारी जीत मिलने की उम्मीद कर रहे थे.
अनुमान है कि मुनाफावसूली कुछ और समय तक जारी रह सकती है.
दलबदलू नेताओं ने लहराया जीत का परचम, परनीत-सीता हारीं
और पढ़ें...