राहुल द्रविड़ को बनना चाहिए टीम इंडिया का चीफ कोच, मेंटर बने रहें धोनी, इस दिग्गज क्रिकेटर ने कही यह बात

Prabhat khabar Digital

आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. शास्त्री ने आगे टीम इंडिया के मुख्य कोच बने रहने से इनकार कर दिया है. ऐसे में बीसीसीआई ने टीम के लिए नये कोच की तलाश शुरू कर दी है.

| PTI

पूर्व चयनकर्ता प्रमुख एमएसके प्रसाद का मानना ​​​​है कि राहुल द्रविड़ टीम के मुख्य कोच के लिए एक आदर्श उम्मीदवार हैं. शास्त्री ने अपने कार्यकाल में टीम को बुलंदियों पर पहुंचाया है. लेकिन टीम उनके मार्गदर्शन में एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है.

| PTI

इस बीच कुछ रिपोर्ट्स में यह ​दावा किया गया है कि शास्त्री का करार बढ़ाया नहीं जाएगा. ऐसे में बीसीसीआई टीम इंडिया के लिए नया चीफ कोच नियुक्त करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इसमें एक नाम अनिल कुंबले का भी है.

| PTI

प्रसाद ने कहा कि वह आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया के मेंटर के रूप में देखना चाहेंगे. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से रवि शास्त्री के बाद, धोनी को एक मेंटॉर की भूमिका में आना होगा और राहुल द्रविड़ को एक कोच के रूप में.

| PTI

उन्होंने कहा कि जब मैं आईपीएल के दौरान कमेंट्री कर रहा था, तब मैंने अपने साथियों के साथ इस पर चर्चा की थी. मुझे लग रहा था कि राहुल ही रवि भाई के बाद टीम इंडिया के लिए बेहतर रहेंगे.

| PTI

प्रसाद ने यहां तक ​​कहा कि द्रविड़-धोनी की जोड़ी राष्ट्रीय टीम के लिए वरदान साबित होगी. उन्होंने कहा कि एक कोच के रूप में राहुल, मेंटॉर के रूप में धोनी की जोड़ी भारतीय क्रिकेट के लिए वरदान साबित होने वाली है.

| PTI

उन्होंने कहा कि दोनों बेहद शांत हैं. एक व्यक्ति बहुत अध्ययनशील है तो दूसरा मेहनती. इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि अभी जितने खिलाड़ी सामने आ रहे हैं, उन्हें राहुल ने तैयार किया है, जो भारत ए के कोच भी थे.

| PTI