पत्रलेखा पॉल का जन्म मेघालय की राजधानी शिलॉन्ग में 20 फरवरी, 1989 को हुआ था. उनके पिता एक चार्टर्ड एकाउंटेंट हैं और मां एक गृहिणी हैं.
Patralekhaa Wedding | Instagram
पत्रलेखा की दादी एक कवयित्री थीं. पत्रलेखा के दो भाई-बहन हैं, बहन का नाम परनालेखा और भाई का नाम अग्निश है.
Patralekhaa Wedding | Instagram
पत्रलेखा ने अपनी पढ़ाई असम के एक बोर्डिंग स्कूल से की थी और ग्रेजुएशन बैंगलोर के बिशप कॉटन गर्ल्स स्कूल से किया था.
Patralekhaa Wedding | Instagram
पत्रलेखा के पिता उनके एक्टिंग करने को लेकर खुश नहीं थे वे पत्रलेखा को अपनी तरह ही एक सीए बनाना चाहते थे. लेकिन पत्रलेखा को एक्टिंग में दिलचस्पी थी और उन्होंने इसे करियर के रूप में चुना.
Patralekhaa Wedding | Instagram
पत्रलेखा को अपने कॉलेज की पढ़ाई के दौरान ब्लैकबेरी, टाटा डोकोमो और कई अन्य विज्ञापनों में काम करने का मौका मिला.
Patralekhaa Wedding | Instagram
2014 में पत्रलेखा ने राजकुमार राव के ऑपोजिट फिल्म 'सिटी लाइट्स' से बॉलीवुड में कदम रखा. इस फिल्म के डायरेक्टर हंसल मेहता थे.
Patralekhaa Wedding | Instagram
राजकुमार राव और पत्रलेखा, एक-दूसरे को पिछले कई सालों से जानते है. दोनों ने बॉलीवुड में फिल्म करने से पहले एक-दूसरे को डेट करना शुरू कर दिया था.
Patralekhaa Wedding | Instagram
अपनी लव स्टोरी को आगे बढ़ाते हुए राजकुमार राव और पत्रलेखा अब शादी करने जा रहे हैं. दोनों चंडीगढ़ में शादी कर रहे हैं. कोविड के कारण शादी में सिर्फ करीबी मेहमान शामिल होंगे.
Patralekhaa Wedding | Instagram
'सिटी लाइट्स' के अलावा, पत्रलेखा ने अन्य कई फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम किया है जिसमें 'लव गेम्स', 'नानू की जानू 'और 'बॉस', 'बदनाम गली' हैं.
Patralekhaa | Instagram