Raksha Bandhan 2023 Date: रक्षाबंधन का त्योहार हर साल श्रावण मास की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाते हैं, इसलिए इसे राखी पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है.
Raksha Bandhan 2023 | Prabhat Khabar Graphics
हिंदू पंचांग के अनुसार 31 अगस्त को श्रावण पूर्णिमा की तिथि 07 बजकर 05 मिनट तक रहेगी और इस दौरान भद्रा का साया नहीं रहेगा. इस कारण 31 अगस्त को सुबह-सुबह राखी बांधना शुभ होगा.
पूर्णिमा तिथि | Prabhat Khabar Graphics
रक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा तिथि: 30 अगस्त 2023राखी बांधने का समय: 30 अगस्त 2023 की रात 09 बजकर 03 मिनट के बादरक्षाबंधन श्रावण पूर्णिमा तिथि समाप्ति- 31 अगस्त सुबह 07 बजकर 05 मिनट तक
Raksha Bandhan 2023 Date | Prabhat Khabar Graphics
रक्षाबंधन भद्रा समाप्ति समय: 30 अगस्त 2023 की रात 09 बजकर 03 मिनट पररक्षाबंधन भद्रा पूंछ: 30 अगस्त की शाम 05:30 बजे से शाम 06:31 बजे तकरक्षाबंधन भद्रा मुख: 30 अगस्त 2023 की शाम 06:31 बजे से रात 08:11 बजे तक
Raksha Bandhan 2023 Muhurat Time | Prabhat Khabar Graphics
राखी बांधने से जान लें नियमरक्षाबंधन का त्योहार हमेशा भद्रारहित काल में ही मनाएं.रक्षाबंधन के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान करें और पूरे घर में गंगाजल का छिड़काव करें.
Raksha Bandhan 2023 | Prabhat Khabar Graphics
स्नान के बाद सूर्यदेव को जल देते हुए अपने कुल देवी और देवताओं का स्मरण करें और आशीर्वाद लें.इसके बाद शुभ मुहूर्त को ध्यान में रखते हुए राखी की थाली को सजाएं.
सूर्य पूजा | Prabhat Khabar Graphics
राखी की थाली में तांबे या पीतल की थाली में राखी, अक्षत, सिंदूर,मिठाई और रोली जरूर रखें.अपने कुलदेवता को रक्षाबंधन पर रक्षा सूत्र को समर्पित करते हुए पूजा संपन्न करें.
Raksha Bandhan 2023 | Prabhat Khabar Graphics
राखी बांधते हुए इस बात का ध्यान रखें कि भाई का मुख पूर्व दिशा में हो.बहनें सबसे पहले भाई के माथे पर तिलक लगाएं और फिर कलाई पर राखी बांधें.
Raksha Bandhan 2023 | Prabhat Khabar Graphics
बहनें भाई के दाहिने हाथ पर राखी बांधे.इसके बाद बहन-भाई एक दूसरे को मिठाई खिलाएं.
Raksha Bandhan 2023 | Prabhat Khabar Graphics