RC16: राम चरण की फिल्म में सलमान का बड़ा कैमियो?

Author: Sahil Sharma

12/December/2024

राम चरण की मोस्ट अवेटेड फिल्म RC16 का बड़ा सीन जुबली हिल्स में शूट हो रहा है. 

फिल्म में क्रिकेट से जुड़ा सीन है, जो कहानी में बड़ा ट्विस्ट ला सकता है. 

राम चरण के साथ जान्हवी कपूर रोमांटिक लीड में पहली बार स्क्रीन शेयर कर रही हैं. 

डायरेक्टर बुची बाबू सना की यह फिल्म दमदार कहानी और शानदार ड्रामा से भरपूर होगी. 

फिल्म पहले जूनियर एनटीआर के लिए लिखी गई थी, पर अब राम चरण कर रहे हैं.

अफवाहें हैं कि सलमान खान फिल्म में कैमियो करेंगे, जो दर्शकों के लिए सरप्राइज होगा. 

राम चरण, गेम चेंजर प्रमोशन के बाद, RC16 की सेकंड शेड्यूल शूटिंग पर लौटेंगे. 

फिल्म की प्री-प्रोडक्शन में हर सीन को परफेक्ट बनाने पर खूब मेहनत की गई है. 

फैंस बेसब्री से इस ग्रैंड प्रोजेक्ट की अपडेट्स का इंतजार कर रहे हैं.