रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का पूरा शेड्यूल जारी, 16 से 22 जनवरी तक ऐसा रहेगा कार्यक्रम

Radheshyam Kushwaha

16 जनवरी से पूजन की प्रक्रिया आरंभ हो जाएगी. रामलला के आसन का भी पूजन किया जाएगा. आसन के नीचे कुल 45 द्रव्य रखे जाएंगे.

अयोध्या राम मंदिर | सोशल मीडिया

17 जनवरी को श्रीविग्रह का परिसर भ्रमण कराया जाएगा तथा गर्भगृह का शुद्धिकरण होगा.

अयोध्या राम मंदिर | सोशल मीडिया

18 जनवरी से अधिवास प्रारंभ होगा. दोनों समय जलाधिवास, सुगंध और गंधाधिवास भी होगा.

अयोध्या राम मंदिर | सोशल मीडिया

19 जनवरी को प्रातः फल अधिवास और धान्य अधिवास होगा.

अयोध्या राम मंदिर | सोशल मीडिया

20 जनवरी को सुबह पुष्प और रत्न व शाम को घृत अधिवास होगा.

अयोध्या राम मंदिर | सोशल मीडिया

21 जनवरी को प्रात: शर्करा, मिष्ठान और मधु अधिवास व औषधि और शैय्या अधिवास होगा.

अयोध्या राम मंदिर | सोशल मीडिया

22 जनवरी को मध्य दिवस में रामलला के विग्रह की आंखों से पट्टी हटायी जाएगी और उन्हें दर्पण दिखाया जाएगा. इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उपस्थित रहेंगे.

अयोध्या राम मंदिर | सोशल मीडिया