राम मंदिर: अयोध्या में रामलला खड़े बालक के रूप में कमल पर होंगे विराजमान, जानें प्राण प्रतिष्ठा की तारीख

Sanjay Singh

श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपतराय ने बताया कि श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा 51 इंच लंबी होगी. इसमें प्रभु का बालरूप में दर्शन होगा.

Ayodhya Ram Temple Construction | Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra

रामलला की प्रतिमा खड़े बालक के रूप में गर्भगृह में बने चबूतरे के ऊपर कमल पर स्थापित की जाएगी. प्राण प्रतिष्ठा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात कर मकर संक्रांति से 26 जनवरी के बीच का दिन निश्चित किया जाएगा.

Ayodhya Ram Temple Construction | Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra

चंपतराय ने कहा कि भगवान राम सूर्यवंशी थे, इसलिए प्रधानमंत्री की इच्छा है कि उनके ललाट पर पहला आशीर्वाद भगवान सूर्य का पड़े. इसे देखते हुए रामलला की प्रतिमा की ऊंचाई आदि तय करने में खगोल विज्ञानियों की राय भी ली गई है, ताकि सूर्य की पहली किरण उनके ललाट पर पड़े.

Ayodhya Ram Temple Construction | Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra

मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था, बाढ़ और भूकंप से बचाव आदि का ध्यान रखते हुए देश के सभी आईआईटी के अलावा बड़े अभियंताओं व विज्ञानियों की सलाह ली जा रही है. मंदिर में लोहा, स्टील या कंक्रीट का प्रयोग नहीं किया गया है.

Ayodhya Ram Temple Construction | Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra

रामलला के दर्शन एक साथ 25,000 लोग कर सकेंगे. शौचालय, बिजली, पानी, लाकर और बैठने की समुचित व्यवस्था के लिए तीर्थयात्री सेवा केंद्र व चिकित्सालय भी बनेगा. श्रद्धालुओं से किसी तरह का शुल्क नहीं लिया जाएगा. आरती और दर्शन का भी कोई शुल्क नहीं लगेगा.

Ayodhya Ram Temple Construction | Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra

गर्भगृह में प्राण प्रतिष्ठा के लिए रामलला की तीन प्रतिमाएं अलग-अलग कारीगरों से बनवाई जा रही हैं. इनमें कर्नाटक, जम्मू और जयपुर के कारीगर ग्रे कलर और मकराना के सफेद पत्थर से मूर्ति तराश रहे हैं. जो मूर्ति सबसे सुंदर और आकर्षक बनेगी, उसकी प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी.

Ayodhya Ram Temple Construction | Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra

मध्य प्रदेश के ओंकारेश्वर से विशेष रथ के जरिए सवा 4 फीट ऊंचा शिवलिंग अयोध्या पहुंच गया है. इसकी प्राण-प्रतिष्ठा श्री राम जन्मभूमि मंदिर परिसर के शिव मंदिर में की जाएगी.

Ayodhya Ram Temple Construction | Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra

रामलला के मंदिर में ये शिवलिंग बेहद खास होगा. इस तरह अयोध्या और ओंकारेश्वर का आपस में रिश्ता बन गया है. गर्भगृह में रामलला के बालरूप विग्रह के अलावा चारों कोनों पर भगवान सूर्य, भगवान शंकर, मां भगवती और गणपति विराजमान होंगे. मंदिर में ही हनुमानजी और मां अन्नपूर्णा का मंदिर भी होगा.

Ayodhya Ram Temple Construction | Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra