खूबसूरती में किसी एक्ट्रेस से कम नहीं है रणबीर की बहन रिद्धिमा, इस वजह से फिल्मों में नहीं कर सकी डेब्यू

Prabhat khabar Digital

logo_app

रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर सहनी ने भले ही बॉलीवुड में एंट्री नहीं की हो, लेकिन अपने स्टनिंग लुक से वह अक्सर फैंस को दीवाना बनाती है.

Riddhima kapoor sahni | Instagram

logo_app

हाल ही में रिद्धिमा अपने भाई रणबीर कपूर की शादी के फंक्शन में नजर आई. इस फंक्शन में उन्हें सिल्वर कलर के शिमिरी साड़ी में स्पॉट किया गया था. जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी.

Riddhima kapoor sahni | Instagram

logo_app

रिद्धिमा अपने लुक और सिजलिंग अदाओं से बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर देती हैं. रिद्धिमा इंस्टाग्राम पर अपनी हॉट और ग्लैमरस फोटोज शेयर करती रहती है, जिसके फैंस दीवानें हो जाते है.

Riddhima kapoor sahni | Instagram

रिद्धिमा के फैंस अक्सर जानना चाहते थे कि आखिर इतनी खूबसूरत होने के बाद भी उन्होंने फिल्में क्यों नहीं की. जिसपर जवाब देते हुए स्टॉर किड ने कहा था, जब मेरी उम्र 16-17 साल थी, तो मैं लंदन में पढ़ाई कर रही थी. उस वक्त मुझे फिल्मों में काम करने के कई ऑफर मिले, लेकिन मैंने हां नहीं किया. क्यों कि ये काफी जल्दबाजी थी.

Riddhima kapoor sahni | Instagram

उन्होंने आगे कहा, मैंने ये बात मां नीतू कपूर को भी बताई थी, लेकिन मैं और वो दोनों ही नहीं चाहते थे कि इतनी कम उम्र में फिल्मों में डेब्यू किया जाए. जिसके बाद मैंने अपनी पढ़ाई पूरी की. बाद में जब इंडिया वापस आई तो मेरी शादी हो गई.

Riddhima kapoor sahni | Instagram

जिसके बाद मैंने इसके बारे में कभी नहीं सोचा. मुझे एक्टिंग में ज्यादा दिलचस्पी थी नहीं, जिसकी वजह से मैंने ज्वेलरी डिजाइन करना शुरू कर दिया.

Riddhima kapoor sahni | Instagram

आपको बता दें कि रिद्धिमा ज्वेलरी डिजाइनर हैं. उन्होंने भरत साहनी के साथ शादी की है. दोनों की एक बेटी समारा भी है. रिद्धिमा अपने परिवार के साथ दिल्ली में रहती हैं.

Riddhima kapoor sahni | Instagram