Aaj Ka Rashifal: 22 अक्टूबर को सिंह और कन्या राशिवालों को मिलेगा अपनों का साथ, देखें आज का राशिफल

Prabhat khabar Digital

logo_app

मेष राशि

मेष राशि आज आपको अपने धन का निवेश करने के लिए अच्छा समय रहेगा, लेकिन शॉर्ट टर्म निवेश करने से अच्छा लाभ मिल सकता है. काम को लेकर आपके पास कुछ नए अवसर आएंगे, जिन्हें यदि आप समय रहते पकड़ पाए, तो आपको बहुत लाभ होगा. नहीं तो वह समाप्त हो जायेंगे.

| instagram

logo_app

वृषभ राशि / वृष राशि

वृषभ राशि / वृष राशि आपकी बात और काम का असर भी लोगों पर हो सकता है‌. लोग आपकी बातें सुनेंगे‌. किसी बैठक-समारोह का बुलावा भी आज आपको मिल सकता है‌. परिवार वालों का पूरा समर्थन और सहयोग मिलेगा‌.

| instagram

logo_app

मिथुन राशि

मिथुन राशि छात्रों के लिए अच्छा समय है, उन्हें सफलता मिलने की पूरी संभावना है. आर्थिक रूप से आप सुरक्षित होंगे और आप संपत्ति या वाहन में भी निवेश कर सकते हैं. व्यापार और कार्यक्षेत्र में कामयाबी मिलेगी. वाहन का प्रयोग सावधानी पूर्वक करें.

| instagram

कर्क राशि

कर्क राशि भावुकता से बाहर आएंगे और व्यवहारिकता से ताल मिलाएंगे. आपकी इनकम बढ़िया होगी और आपकी कोई मन की इच्छा पूरी होने से आप का मनोबल सातवें आसमान पर होगा. दोस्तों से खूब बातचीत होगी और अपनी निजी जीवन के बारे में भी कुछ समस्याओं को उनसे साझा करेंगे.

| instagram

सिंह राशि

सिंह राशि सामाजिक दायरे में आप बहुत सक्रिय और सफल भी हो सकते हैं‌. किसी भी कठिन परिस्थिति में कई लोग आपका साथ देने के लिए तैयार रहेंगे‌. ज्यादातर दोस्त आपके साथ हैं और आपका साथ निभाएंगे‌.

| instagram

कन्या राशि

कन्या राशि आज नए काम मिल सकते हैं, प्रयास करें. मित्रों तथा संबंधियों की सहायता कर पाएंगे. अगर आप नतीजों की चिंता किए बिना मेहनत करेंगे तो कामयाबी आपके साथ होगी. आप व्यस्त रहेंगे और गतिशील परियोजनाओं को अवश्य पूरा करेंगे.

| instagram

तुला राशि

तुला राशि आज आप अपनी शारीरिक समस्याओं से थोड़े परेशान नजर आएंगे और इसके लिए डॉक्टर से मिल सकते हैं. धन के इन्वेस्टमेंट के लिए भी आज का दिन अच्छा रहेगा. कोर्ट कचहरी से जुड़े मामले आपके लिए फायदेमंद साबित होंगे और घर में कोई नई कंस्ट्रक्शन का काम करा सकते हैं.

| instagram

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि पद, वेतन या आपके अधिकार बढ़ सकते हैं‌. किसी नए स्थान पर जाने का योग हैं‌. नई चीज भी आप सीख सकते हैं‌. प्रेमी के साथ संबंधों और नजदीकी रिश्तों के मामलों में प्रगति होगी‌. आपके संबंध मजबूत हो सकते हैं‌.

| instagram

धनु राशि

धनु राशि आज आपके लंबित कार्य बन सकते हैं. प्रस्तावों को समर्थन और स्वीकार्यता मिल सकती है. आज धन के व्यय की संभावना रहेगी. राजनीतिज्ञों के लिए आज का दिन अच्छा है. आईटी तथा मार्केटिंग फील्ड के जातकों का जॉब में सफलता से मन हर्षित रहेगा.

| instagram

मकर राशि

मकर राशि आज आप खुद पर अपना भरोसा रखेंगे और हर काम को खुद ही करने का विचार करेंगे. इसमें आपकी काफी ऊर्जा लगेंगी, लेकिन फिर भी आपके पास पर्याप्त तो वजह होगी और अब जिंदादिली से काम करेंगे. भाग्य पर अंधविश्वास करने से बचें और कर्म पर ज्यादा ध्यान दें.

| instagram

कुंभ राशि

कुंभ राशि पुराने संबंधों को मजबूत करने में सफलता मिलेगी‌. कोई एक्स्ट्रा काम हाथ में लेने के पहले इस बात का जरूर ध्यान रखें कि आपको रोज की कुछ जिम्मेदारियां भी निभानी हैं‌. दूसरों की मदद करेंगे और इससे आपको खुशी मिलेगी‌. धन लाभ हो सकता है‌. आपके सोचे हुए काम भी पूरे हो जाएंगे‌.

| instagram

मीन राशि

मीन राशि आज मित्र भरपूर साथ देंगे. युवाओं को नए रोजगार मिलेंगे. अपनी वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए आप अपने वित्तीय कौशल का प्रदर्शन करेंगे और कमीशन के माध्यम से भी कुछ कमाई भी की जा सकती है. धन का व्यय हो सकता है.

| instagram