RBI गवर्नर शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल दुनिया के टॉप बैंकर

Author: Kumar Vishwat Sen

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास लगातार दूसरे साल दुनिया के टॉप बैंक बने हैं. 

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को अमेरिका की ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन ने लगातार दूसरे साल टॉप केंद्रीय बैंकर का दर्जा दिया है.

आरबीआई ने कहा कि लगातार दूसरे साल आरबीआई गवर्नर दास को ग्लोबल फाइनेंस सेंट्रल बैंकर रिपोर्ट कार्ड 2024 में ए प्लस रेटिंग दी गई है.

शक्तिकांत दास को तीन केंद्रीय बैंक गवर्नरों की सूची में टॉप पर रखा गया है, जिन्हें ए प्लस रेटिंग दी गई है.

ग्लोबल फाइनेंस मैगजीन ने कहा कि महंगाई पर नियंत्रण, आर्थिक वृद्धि लक्ष्यों, मुद्रा स्थिरता और ब्याज दर प्रबंधन में सफलता के लिए श्रेणी ए से एफ रेटिंग दी गई. 

शक्तिकांत दास को टॉप बैंकर की रेटिंग मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी और इसे उनके नेतृत्व को मान्यता बताया.

मोदी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास को इस उपलब्धि के लिए बधाई और वह भी दूसरी बार. 

उन्होंने लिखा कि यह आरबीआई में शक्तिकांत दास के नेतृत्व, आर्थिक विकास और स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में उनके काम को मान्यता है.

Next Story: 444 दिन की एफडी पर तगड़ा ब्याज देगा आईडीबीआई बैंक

Tooltip