आरबीआई ने दक्षेस देशों के लिए पेश की रुपया स्वैप सुविधा

Author: Kumar Vishwat Sen

28 June 2024

आरबीआई ने दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) देशों के लिए रुपये में अदला-बदली के लिए स्वैप सुविधा पेश की है.

आरबीआई ने विभिन्न रियायतों के साथ 25,000 करोड़ रुपये की अलग रुपया अदला-बदली सुविधा पेश की है. 

केंद्रीय बैंक ने 2024-27 के लिए दक्षेस मुद्रा अदला-बदली रूपरेखा की घोषणा की है. 

आरबीआई दो अरब डॉलर के समग्र कोष के साथ एक अलग अमेरिकी डॉलर और यूरो स्वैप सुविधा की पेशकश जारी रखेगा.

भारतीय रुपये में अदला-बदली को 2024-27 के लिए रियायतों के साथ एक अलग रुपया अदला-बदली सुविधा शुरू की गई है. 

मुद्रा विनिमय सुविधा सभी दक्षेस सदस्य देशों को उपलब्ध होगी, बशर्ते वे द्विपक्षीय अदला-बदली समझौतों पर हस्ताक्षर करें.

आरबीआई ने केंद्र सरकार की सहमति से दक्षेस देशों के लिए मुद्रा अदला-बदली व्यवस्था लागू करने का निर्णय लिया है.

दक्षेस में आठ सदस्य देश अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं.

Next Story: रतन टाटा का TATA Group बना देश का सबसे बड़ा मूल्यवान ब्रांड

Tooltip