WhatsApp पर चुपके से ऐसे पढ़ें किसी का मैसेज, Seen का नहीं दिखेगा ब्लू टिक, भेजने वाले को नहीं चलेगा पता

Prabhat khabar Digital

logo_app

दरअसल, कई बार वाट्सएप पर लगातार आ रहे आपको ऊबा देते है. ऐसे में यदि आप भी चाहते हैं कि मैसेज देख भी लें और भेजने वाले को इस बात की भनक भी न लगे.

Whatsapp Message Seen But No Blue Ticks | Unsplash

logo_app

जरूरी नहीं है कि हर वाट्सएप मैसेज का रिप्लाई तुरंत या दिया ही जाए. आप इसके लिए समय ले सकते हैं. भेजने वाले को रीड रिसिप्ट या ब्लू टिक दिखेगा ही नहीं.

Whatsapp Message Seen But Not Online | Unsplash

logo_app

आमतौर पर लोग ब्लू टिक से ही समझते है कि सामने वाले ने मैसेज पढ़ लिया है.

Whatsapp Message Seen Hide | Unsplash

यदि आप अपने मोबाइल को एयरप्लेन मोड में डाल देते हैं तो आप मैसेज पढ़ भी चुके हैं लेकिन मैसेज भेजने वाले को Unread का ही ऑप्शन उनके अकाउंट में शो करेगा.

Whatsapp Message Seen Or Not | Unsplash

अपने लास्ट सीन को बंद करना है तो आपको सबसे पहले सेटिंग्स में जाना होगा. यहां आपको अकाउंट पर क्लिक करना होगा. फिर प्राइवेसी का ऑप्शन चुनना होगा.

Whatsapp Message | Unsplash

अब वॉट्सऐप सेटिंग में जाएं और अपना Last Seen कॉन्टेक्ट्स से Disable कर दें.

Whatsapp Seen Message Blue Tick | Unsplash

इसके अलावा आप किसी के द्वारा भेजे गए किसी भी वॉट्सएप मैसेज को Unread भी कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको लंबे समय तक याद रहेगा की इस मैसेज का जवाब देना बाकि रह गया है.

Whatsapp Seen Message Disable | Unsplash

किसी मैसेज को आपको Unread करना है तो मैसेज पर टैप कर दें फिर थोड़ी देर के लिए होल्ड करें. हालांकि, इससे मैसेज भेजने वाले को पता चल जाएगा कि आपने उनके मैसेज को पढ़ लिया है.

WhatsApp Tips & Tricks | Unsplash